पत्रकारीय लेखन के विविध रूप।NCERT-CBSE/HBSE
विशेष लेखन /पत्रकारीय लेखन के विविध और लेखन रूप प्रक्रिया खंड 'क' - प्रष्ट प्रश्नोत्तर प्रश्न . पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं? उन परिचय दें। उत्तर पत्रकार तीन प्रकार के होते हैं, तो नि है (i) पूर्णकालिक पत्रकार किसी भी समाचार संगठन में करने तथा नियमित रूप से वेतनभोगी (वेतन प्राप्त करने वाला कर्मचारी पूर्णकालिक पत्रकार कहलाता है। (ii) अंशकालिक पत्रकार किसी भी समाचार संगठन के लिए एक निश्चित मानदेय (निश्चित रकम) पर काम करने वाला कर्मचारी अंशकालिक पत्रकार कहलाता है। (iii) फ्रीलांसर (स्वतंत्र पत्रकार) जो पत्रकार किसी एक समाचार करके भुगतान के आधार पर अलग-अलग मखदारों के लिए लिखता है, उसे कीलसर पत्रकार कहते हैं। प्रश्न 2. पत्रकारीय लेखन किसे कहते हैं? स्पष्ट कीजिए। उत्तर: अखबार का मुख्य उद्देश्य पाठकों को सूचना देना उन्हें जागरूक व शिक्षित करना तथा उनका मनोरंजन करना है। लोकतांत्रिक समाज में अखबार जनता के पहरेदार ,शिक्षक तथा जनमत निर्माता के रूप में महत्वपूर्ण है। इसके लिए वे अपने पाठकों को प्रतिदिन देश-विदेश की घटनाओं सामाजिक व आर्थिक विचारों आदि से अवगत कराते हैं।अखबार के...