संचार एवं जनसंचार
बहु-विकल्पी प्रश्न। XI व XII( हिंदी )। CBSE/ HBSE
1. मानव जीवन अब संभव नहीं है-
(A) संचार के बिना (B) सैर के बिना
(C) गप्पों के बिना(D) पढ़ाई के बिना।
उत्तर - संचार के बिना।
2. 'मीडिया जब तक जनता को साथ लेकर नहीं चलेगी, तब तक जनता भी उसका साथ नहीं देगी' यह
कथन है-
(A) धर्मवीर भारती का(B) प्रभाष जोशी का
(C) खुशवंत सिंह का(D) प्रेमचंद का।
उत्तर- प्रभाष जोशी का।
3. शिक्षा, मनोरंजन, एजेंडा आदि तय सहायक होता है-
(A) संचार (B) जनसंचार
(C) दूर संचार(D) जल संचार
उत्तर - जनसंचार ।
4. जनसंचार माध्यमों का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है-
(A) पक्षियों पर(B) पशुओं पर
(C) सभी प्राणियों पर(D) लोगों पर।
उत्तर- लोगों पर।
5. सबसे बेहतर संचार करने की क्षमता और कुशलता है-
(A) पक्षियों की (B) मनुष्य की
(C) पशुओं की(D) इनमें से किसी की भी नहीं।
उत्तर- मनुष्य की।
6. संदेशों के आदान-प्रदान में लगने वाले समय और दूरी को पाटने के लिए ही मनुष्य ने खोज की थी—
(A) संचार के माध्यमों की
(B) समाचार-पत्रों की
(C) इंटरनैट की।
(D) रेडियो की
उत्तर-संचार के माध्यमों की।
7. टेलीफ़ोन, इंटरनेट, फ़ैक्स, समाचार-पत्र, रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा आदि विभिन्न माध्यम हैं-
(A) संचार के
(B) जनसंचार के
(C) इनमें से किसी के नहीं।
(D) संचार और जनसंचार के
उत्तर-संचार और जनसंचार के।
8. संचार माध्यमों के विकास के कारण कौन-सी दूरियां कम हो रही हैं
(A) भौगोलिक
(B) वैज्ञानिक
(C) ऐतिहासिक
(D) राजनीतिक ।
उत्तर- भौगोलिक ।
9. अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमला पूरी दुनिया ने टेलीविजन पर देखा था
(A) 11 सितंबर, 2001
(B) 11 नवंबर, 2001.
(C) 11 अक्तूबर, 2001
(C) 11 जुलाई, 2001
उत्तर- 11 सितंबर, 2001.
10. टेलीविजन पर देखे गए क्रिकेट मैच को कहते हैं-
(A) सीधा प्रसारण
(C) परोक्ष प्रसारण
(B) प्रत्यक्ष प्रसारण
(D) हवाई प्रसारण।
उत्तर- सीधा प्रसारण।
11. आधुनिक जीवन की कल्पना किस के बिना नहीं की जा सकती-
(A) अच्छे खान-पान के
(B) आधुनिक वेश-भूषा के
(C) भव्य भवनों के
(D) संचार और जनसंचार के।
उत्तर- संचार और जनसंचार के।
12. 'संचार' शब्द की उत्पत्ति जिस धातु से हुई है, वह है-
(A) चर
(B) चार
(C) संचा
(D) संच
उत्तर-चर।
13. 'संचार' का अर्थ है-
(A) चलना
(B) गणना करना
(C) समाचार देना
(D) समझाना।
उत्तर- चलना।
14. किस संचारशास्त्री के अनुसार 'संचार अनुभवों की साझेदारी है-
(A) बेलग्राम
(B) एडीसन
(C) विल्वर म
(D) मार्कोनी।
उत्तर- विल्वर श्रम।
15. संचार एक प्रक्रिया है-
(A) अंतर क्रियात्मक
(B) बाह्य क्रियात्मक
(C) चहुँदिशा क्रियात्मक
(D) अपर क्रियात्मक ।
उत्तर- अंतर क्रियात्मक ।
16. प्राप्तकर्ता के लिए कैसा संदेश समझना सरल होता है ?
(A) छोटा और जटिल
(B) लंबा और कठिन
(C) स्पष्ट और सीधा
(D) सांकेतिक और अस्पष्ट ।
उत्तर- स्पष्ट और सीधा ।
17. प्राप्त संदेश का कूट वाचन कौन करता है ?
(A) प्राप्तकर्ता
(C) संदेश प्रसारक
(B) संदेश वाहक
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- प्राप्तकर्ता।
18. प्राप्त संदेश में निहित अर्थ को समझने की कोशिश है-
(B) एनकोडिंग
(D) रिकोर्डिंग)
(A) डीकोडिंग
(C) एमकोडिंग
उत्तर- डीकोडिंग।
19. संदेश का आखिरी लक्ष्य कौन होता है ?
(A) प्रेषक
(B) संदेश लेखक
(C) संदेश वाहक
(D) प्राप्तकर्ता।
उत्तर- प्राप्तकर्ता ।
20.संचार प्रक्रिया में प्राप्त कर्त्ता की प्रतिक्रिया को कहते हैं-
(A) फीड
(B) फ़ीड फारवर्ड ।
(C) फीडबेक
(D) फोड लैट
उत्तर- फीडबेक
21.फीडबेक के अनुसार संदेश में सुधार कौन करता है-
(A) प्रसारक
(B) संचारक
(C) विचारक
(D) प्रचारक
उत्तर - संचारक ।
22. संचार की प्रक्रिया को किससे बाधा पहुँचती है-
(A) महंगाई से
(B) लड़ाई-झगड़े से।
(C) भीड़ से
(D) शोर से
उत्तर-शोर से
23. संचार एक प्रक्रिया है-
(A) सरल
(B) विरल
(C) जटिल
(D) सघन
उत्तर- जटिल।
24. सांकेतिक संचार है-
(A) इशारे से बुलाना
(B) साथ ले जाकर समझाना
(C) लिखकर समझाना
(D) पढ़कर सुनाना।
उत्तर- इशारे से बुलाना ।
25. पूजा-पाठ, इबादत, प्रार्थना आदि किस संचार के उदाहरण है-
(A) अंतर वैयक्तिक
(B) अंत: वैयक्तिक
(C) सामाजिक
(D) समूह
उत्तर-अंतर वैयक्तिक
26. किसी भी संचार की शुरुआत किससे होती है-
(A) अंत: वैयक्तिक संचार से
(B) समूह संचार से
(C) अंतर वैयक्तिक संचार से
(D) जनसंचार से
उत्तर- अंतः वैयक्तिक संचार से।
27. जब दो व्यक्ति आमने-सामने बैठकर संचार करते हैं तो उसे कहते हैं-
(A) अंत: वैयक्तिक
(B) अंतर वैयक्तिक
(C) समूह संचार
(D) जनसंचार
उत्तर-अंतः वैयक्तिक ।
28. कक्षा समूह में आपसी विचार-विमर्श संचार के किस प्रकार का उदाहरण है-
(B) अंतर वैयक्तिक संचार
(A) अंतः वैयक्तिक संचार
(C) जनसंचार
(D) समूह संचार
उत्तर- समूह संचार
29. समाज और देश की विभिन्न समस्याएँ हल की जाती हैं-
(A) अंतर वैयक्तिक संचार से
(B) अंत: वैयक्तिक संचार से
(C) जनसंचार से।
(D) समूह संचार से
उत्तर- समूह संचार से
30. संचार का सबसे महत्वपूर्ण और आखिरी प्रकार है-
(A) समूह संचार
(B) जनसंचार
(C) अंतर संचार
(D) अंत: संचार
उत्तर- जनसंचार
31. जन संचार का अंग्रेजी रूपांतरण है-
(A) Public Communication
(B) Mass Communication
(C) People Communication.
(D) Personal Communication
उत्तर- Mass Communication
32. तकनीकी या यांत्रिक माध्यम से समाज के विशाल वर्ग से संवाद जिस के द्वारा कायम किया जाता है.
उसे कहते हैं-
(A) जनसंचार
(B) समूह संचार
(C) अंतः संचार
(D) अंतर संचार।
उत्तर - जनसंचार ।
33. जनसंचार में एक संदेश को यांत्रिक माध्यम से किया जाता है-
(A) द्विगुणित
(B) दशगुणित
(D) इनमें से कोई नहीं।
(C) बहुगुणित
उत्तर- बहुगुणित।
34. जनसंचार के श्रोताओं, पाठकों और दर्शकों का दायरा होता है-
(A) सीमित
(B) व्यापक
(C) संकुचित
(D) बहुत व्यापक ।
उत्तर- बहुत व्यापक ।
35. जनसंचार का गठन कहलाता है-
(A) एकाकी
(B) पंचमेल
(C) विशिष्ट
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- पंचमेल ।
36. जनसंचार माध्यमों से प्रस्तुत संदेशों की प्रकृति होती है-
(A) सार्वजनिक
(B) व्यक्तिगत
(C) अंतर्मुखी
(D) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर- सार्वजनिक |
37. औपचारिक संगठन की आवश्यकता होती है-
(A) अंतः वैयक्तिक संचार में
(B) जनसंचार में
(C) अंतर वैयक्तिक संचार में
(D) समूह संचार में।
उत्तर- जनसंचार में।
38. नियंत्रण, अभिव्यक्ति, सूचना, सामाजिक संपर्क, मनोरंजन, निगरानी आदि जनसंचार के हैं-
(A) तत्व
(B) कार्य
(C) गुण
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर - कार्य।
39. सरकार और संस्थाओं के कामकाज पर निगरानी रखने का कार्य करता है-
(A) जनसंचार
(B) समूह संचार
(C) लोक संचार
(D) अंतः वैयक्तिक संचार।
उत्तर- जनसंचार ।
40. भारत का पहला समाचार वाचक किसे माना जाता है-
(A) वेदों को
(B) उपनिषदों को
(C) देवर्षि नारद को
(D) मनु को
उत्तर- देवर्षि नारद को।
41. देवर्षि नारद का वाद्य यंत्र था-
(A) सितार
(B) गिटार
(C) वीणा
(D) इकतारा।
उत्तर- वीणा ।
42. धरती और देवलोक के बीच संवाद-सेतु कौन थे-
(A) नारद
(B) इंद्र
(C) वायुदेव।
(D) अग्निदेव
उत्तर- नारद।
43. महाभारत के युद्ध का विवरण सुनाया था-
(A) विजय ने (B) विदुर ने
(C) संजय ने(D) अश्वत्थामा ने।
उत्तर- संजय ने।
44. शिलालेखों की समृद्ध व्यवस्था की थी—
(A) अर्जुन और भीम ने
(B) चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक ने
(C) विशिष्ट और विश्वामित्र ने
(D) हर्षवर्धन और समुद्रगुप्त ने ।
उत्तर- चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक ने।
45. चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक ने क्या लिखने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए थे-
(A) पत्र
(B) हिसाब-किताब
(C) रोजनामचा
(D) कविताएं।
उत्तर- रोजनामचा ।
46. युगों से हमारे देश में राजदरबारी व्यवस्था के समानांतर कौन-सी सुलझी हुई व्यवस्था मौजूद रही है-
(A) लोक माध्यमों की (B) लोक गीतों की
(C) लोकतंत्र की (D) लोक साहित्य की।
उत्तर- लोक माध्यमों की।
47. भीम बेटका किसके प्रमाण हैं-
(A) गुफाचित्र के
(B) नृत्यकला के
(C) मूर्तिकला के।
(D) भवन निर्माण कला के
उत्तर- गुफाचित्र के।
48. कथा वाचन, बाउल, सांग, रागनी, तमाशा, लावनी, नौटंकी, जात्रा, गंगा-गौरी, यक्षगान आदि हैं—
(A) नृत्य रूप
(B) नाट्य रूप
(C) कहानी रूप
(D) चित्रकला रूप।
उत्तर- नाट्य रूप
49. हमें जनसंचार के आधुनिक माध्यम प्राप्त हुए हैं-
(A) फ्रांसीसियों से
(B) पुर्तगालियों से
(C) अंग्रेजों से
(D) डच लोगों से।
उत्तर- अंग्रेजों से।
50. समाचार-पत्र, रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट आदि प्राप्त हुए हैं-
(A) पश्चिमी से
(B) उत्तर से
(C) पूर्व से
(D) दक्षिण से उत्तर-पश्चिमी से
उत्तर - पश्चिमी से
प्रश्न 51. जनसंचार की सबसे मजबूत कड़ी है-
(A) रेडियो
(B) इंटरनेट ।
(C) सिनेमा
(D) प्रिंट मीडिया
उत्तर - प्रिंट मीडिया।
प्रश्न - 52पहली मूक फिल्म कौन सी थी यह कब प्रकाशित हुई ?
उत्तर - पहली मूक फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी,जो 1913 में प्रकाशित हुई।
प्रश्न -53 पहली बोलती कौनसी थी और कब प्रकाशित हुई?
पहली बोलती फिल्म आलम आरा थी,जो 1931 में प्रकाशित हुई।
Comment करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें