Current Affairs 16july2023

Q 1. किस देश के लोग न्यायपालिका में कानूनों के बदलाव को लेकर अपने पीएम के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं ? Ans- इजराइल के लोग Q.2किस राज्य ने वनवासियों के लिए मो जंगल जामी (मेरा जंगल) योजना शुरू की ? Ans- ओडिशा Q.3.हाल ही में कहाँ मोबाइल दोस्त एप शुरू किया गया है ? Ans. जम्मू कश्मीर Q 4. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक कौन बनीं हैं ? Ans. इरिना घोष Q 5. हाल ही में किसने 34वां अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड जीता है? Ans. भारत Q 6. हाल ही में ITC लिमिटेड ने किसे चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है? Ans. संजीव पुरी Q .7 हाल ही में किस देश की सैन्य परेड में प्रधानमंत्री मोदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ? Ans फ्रांस Q 8.. सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान ग्रैंड ग्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से किसे सम्मानित किया गया? Ans- पीएम नरेंद्र मोदी Q 9. हाल ही में भारत की पहली AI एंकर लिसा' का अनावरण कहाँ किया गया है Ans. ओडिशा Q 10. कौन सी कंपनी रिश्वत-विरोधी प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली PSU बन गई? Ans- ONGC Q11. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो )ने chandrayaan-3 को कब लांच किया? Ans- 14 जुलाई ,2023 Q 12. हाल ही में शीकत मिर्जियोव को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया है ? Ans. उज्वेकिस्तान Q13. हाल ही में किस IIT के शोधकर्ताओं ने घुटने के एक्स-रे के लिए AI आधारित मॉडल विकसित किया है? Ans. IIT गुवाहाटी 14. हाल ही में, किस देश और मिस्र ने एक दशक के बाद एक-दूसरे के देशों में राजदूत नियुक्त किए? Ans- टर्की Q 15. हाल ही में लुइस सुआरेज का निधन हुआ है वे कौन थे ? Ans.- फुटबॉलर Q 16. हाल ही में कौनसा देश आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के खतरों पर UNSC की पहली बैठक आयोजित रहा है? Ans-UK Q 17. फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है? Ans -ऐक्सिस बैंक Q 18. किस राज्य कैबिनेट ने कुई लैंग गे लैंगुआ को भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने को मंजूरी दी? Ans-ओडिशा Q 19. "प्रिज्म: द एन्सेस्ट्रल एबोड ऑफ रेनबो" नामक नई पुस्तक किसने लिखी है? Ans-विनोद मनकारा Q 20. असम की किस कंपनी को "अनुसूची ए' श्रेणी उद्यम में अपग्रेड किया गया है? Ans-नुमालिगार्ट रिफाइनरी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लता मंगेशकर 11वीं हिन्दी।

RAJASTHAN KI RAJAT BUNDE राजस्थान की रजत बूंदे Class 11

घर की याद -भवानी प्रसाद मिश्र xi class CBSE/HBSE