English Practice important sentences
(sentences of everyday use)
आजकल मेरा हाथ तंग है। I am hard up these days.
आज का काम कल पर मत छोड़ो।Do not put off till tomorrow what you can do today.
उसे कम दिखाई देता है।He is short of sight.
उसे कम सुनाई देता है। He is hard of hearing.
मुझे वह एक आँख नही भाता। He is an eyesore to me.
मुझे घर की याद सताती है।
I feel home-sick उसने मेरी नाक में दम कर रखा है।
He has made my life a hell.
मैं उसकी चालाकी समझ गया।
I saw through his trick.
उठो और पुरुषार्थ करो।
Be up and doing.
वह फूट-फूट कर रोने लगी।
She started weeping bitterly.
आजकल इस बात की चर्चा है।
It is the talk of the town at present.
उसकी नाक बह रही है। His nose is blowing.
वह कुछ दिनों का मेहमान है।
His days are numbered.
मेरा उससे क्या मुकाबला।
I am no match for him.
मैं शिमला में अपने मित्र के ठहरूंगा।
I shall put up with my friend in
shimla.
उसने बुढ़ापे के लिए कुछ रुपया
बचाकर रखा है।
He has laid by a sum of money
for old age.
गाली गलौच से वे हाथापाई पर उतर आए|
From hot words they came to blows.
मैं इस बकवास को सहन नहीं कर सकता।
I can't stand this nonsense .
अब मुझे आज्ञा दो।
Let me take leave of you now
नखरे क्यों दिखा रहे हो?
Why are you giving yourself airs ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें