संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

घर की याद -अभ्यास। 11वीं

प्रश्न -1 पानी के रातभर गिरने और प्राण-मन के घिरने में परस्पर क्या संबंध है?   उत्तर- रातभर पानी के गिरने और प्राण-मन के घिरने में अत्यंत गहरा संबंध है। वर्षा की बूँदें गिरते ही मन उल्लासित हो जाता है। उसी समय वियोगावस्था में अपनों से मिलने की इच्छा भी अधिक जागृत होती है। वर्षा के समय सुहावने मौसम में अपने घर के सदस्यों की याद तीव्र हो जाती है। अपने बहन-भाइयों के साथ पानी में खेलना-कूदना नहाना कवि को जेल में बैठे-बैठे याद आ जाता है। इसी कारण उसके मन-प्राण व्याकुल हो गए। इस प्रकार रातभर पानी गिरता रहा और घर एवं परिवार की यादें कवि के प्राण-मन में छाई रहीं।   प्रश्न -2 मायके आई बहन के लिए कवि ने घर को 'परिताप का घर' क्यों कहा है?   उत्तर- कवि ने घर को 'परिताप का घर' इसलिए कहा है, क्योंकि जब लड़कियाँ मायके में आती हैं, तो उनका मन अपने परिवार के सदस्यों को देखकर खिल उठता है। कवि की बहन जब मायके आई तो उसके लिए दुःख की बात यह थी कि उसका एक भाई (कवि) जेल में बंद था, जिस कारण घर में खुशी के वातावरण की जगह शोक की लहर थी। बहन ने जब अपने भाई को घर में नहीं पाया, तो उ...

काले मेघा पानी दे।

 बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के आगे दिए गए चार विकल्पों में से उचित कल्प छाँट कर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए ।  प्रश्न 1 . 'काले मेघा पानी दे' पाठ के लेखक हैं- (क) जैनेंद्र कुमार(ख) प्रेमचंद (ग) यशपाल(घ) धर्मवीर भारती   प्रश्न 2 . अनावृष्टि दूर करने के लिए गाँव के बच्चों की टोली से चिढ़ने वाले लोग उन्हें करते थे? (क) शरारती मंडली (ख) बदमाश मंडली (ग) मेंढक मंडली (घ) चिपक मंडली   प्रश्न 3. बच्चों की टोली ‘पानी दे मैया’ कहकर किस सेना के आने की बात कहती है? (क) बाल सेना(ख) राम सेना (ग) वानर सेना (घ) इंदर सेना   प्रश्न 4. ‘काले मेघा पानी दे पाठ के लेखक धर्मवीर भारती के बचपन के संस्कार कैसे थे? (क) समाजवादी (ख) राष्ट्रवादी (ग) आर्यसमाजवादी (घ) मार्क्सवादी   प्रश्न 5. लेखक बचपन में जन्माष्टमी पर आठ दिनों तक झाँकी सजाकर क्या बांटता था? (क) फल (ख) पंजीरी (ग) लड्डू   प्रश्न 6. जीजी किन महाराज की बात करती थी? (क) गांधी (ख) नेहरू (ग) पटेल (घ) सुभाष   प्रश्न 7. हर-छठ पर लेखक छोटी रंगीन कुल्हियों में क...

ल्हासा की ओर ।9th

ल्हासा की ओर।;अनुच्छेद 1. (क) चीनी पलटन कहां रहती थी? (ख) किले के कुछ भागों में किसने अपना बसेरा बना लिया है? (ग) लेखक चाय पीने हेतु कहाँ रुका ? (घ) जाति-पाति छुआछूत का भेदभाव कहाँ नहीं है ? (ङ) तिब्बत में लोग अपने घरों में किन्हें नहीं आने देते थे और क्यों ? उ त्तर (क) चीनी पलटन जगह-जगह बनी फ़ौजी चौकियों और किलों में रहती थी। (ख) किले के कुछ भागों में किसानों ने अपना बसेरा बना लिया है। (ग) लेखक चाय पीने के लिए एक चीनी किले में रुका। (घ) तिब्बत में जाति-पाति छुआछूत का भेदभाव नहीं है। (ङ) तिब्बत में लोग बहुत निम्न श्रेणी के भिखमंगों को चोरी के भय से घरों के भीतर नहीं आने देते, नहीं तो बिलकुल घर के भीतर चले जा सकते हैं।   अनुच्छेद 2 प्रश्न (क) डाँड़ा थोङ्ला कैसी जगह है ? (ख) डाँड़ा थोङ्ला में बहुत दूर-दूर तक आदमी क्यों नहीं दिखाई देते ? (ग) डाँड़ा थोङ्ला किसके लिए सबसे अच्छी जगह है और क्यों ? (घ) तिब्बत को निर्जन स्थानों पर किनकी परवाह नहीं होती ?   उत्तर (क) तिब्बत में डाँड़ा थोड़ला सबसे खतरे की जगह है। उसकी ऊँचाई सोलह-सत्रह हजार फुट है। (ख) डाँड़ा थोङ...

संचार व जनसंचार 11th CBSE/HBSE

लघु उत्तरीय  प्रश्न ;1. संचार के किन्हीं दो कार्यों को स्पष्ट कीजिए।  उत्तर संचार के दो कार्य निम्न प्रकार हैं (i) संचार के द्वारा किसी के व्यवहार को नियंत्रित किया जा सकता है। (ii) संचार का प्रयोग अपने भावों एवं विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है।  2. संचार किसे कहते हैं?  'संचार' शब्द की उत्पत्ति 'चर' धातु से हुई है, जिसका अर्थ है- चलना या एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचना । सूचनाओं, विचारों एवं भावनाओं को मौखिक, लिखित या श्रव्य-दृश्य माध्यमों के द्वारा सफलतापूर्वक एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना ही संचार है।  3. जनसंचार क्या है?  उत्तर जब किसी समूह के साथ प्रत्यक्ष संवाद करने की अपेक्षा किसी यांत्रिक माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है, तो उसे जनसंचार कहा जाता है।   4.'डिकोडिंग' से क्या तात्पर्य है?  डिकोडिंग से तात्पर्य है-प्राप्त संदेश में निहित अर्थ को समझना। यह एनकोडिंग की विपरीत प्रक्रिया है, जिसमें संदेश प्राप्तकर्ता प्राप्त चिह्नों एवं संकेतों के अर्थ निकालता है।  5. शोर क्या है?  संचार...

घर की याद -भवानी प्रसाद मिश्र xi class CBSE/HBSE

प्रश्न - 1 परिवार के प्रति कवि की संवेदनाओं का वर्णन कीजिए।  उत्तर - कवि अपने परिवार से बहुत प्रेम करता है। उसे रह-रहकर अपनी माँ, भाई-बहनों तथा पिता की याद आती है। वह अपनी माँ के स्नेह को कारागार में भी महसूस करता है। वह इस स्थिति को सोचकर ही दुखी हो उठता है कि उसके कारण उसके पिता की आँखों में आँसू आ गए होंगे। वह उनका दुख कम करने के लिए यह जताना चाहता है कि वह जेल में दुखी नहीं है। अतः वे उसकी चिंता करके दुखी न हों। प्रश्न - 2 - पिता कवि को ‘सोने पे सुहागा’ क्यों मानते हैं?  उत्तर - पिता को अपने सभी बेटे प्यारे हैं, परंतु उन्हें सबसे अधिक स्नेह कवि से है। कवि ने अपने आपको देश सेवा में समर्पित करके, उनके सिखाए गए नियमों तथा सिद्धांतों को क्रियान्वित किया और अपने माता-पिता का नाम उज्ज्वल किया, इसलिए कवि के पिता उसे ‘सोने पे सुहागा’ कहते थे।  प्रश्न -  3 जेल जाकर कवि की मानसिक स्थिति कैसी हो गई? उत्तर - कवि को इस बात पर बहुत गर्व था कि वह देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा कर रहा है, परंतु रातभर वर्षा होने के कारण रह-रहकर घर-परिवार की याद सता रही थी। उस समय की तुलना कवि ...

संचार एवं जनसंचार

बहु-विकल्पी प्रश्न। XI व XII( हिंदी )। CBSE/ HBSE    1. मानव जीवन अब संभव नहीं है- (A) संचार के बिना (B) सैर के बिना (C) गप्पों के बिना(D) पढ़ाई के बिना।   उत्तर - संचार के बिना।   2. 'मीडिया जब तक जनता को साथ लेकर नहीं चलेगी, तब तक जनता भी उसका साथ नहीं देगी' यह कथन है- (A) धर्मवीर भारती का(B) प्रभाष जोशी का (C) खुशवंत सिंह का(D) प्रेमचंद का।   उत्तर- प्रभाष जोशी का।   3. शिक्षा, मनोरंजन, एजेंडा आदि तय सहायक होता है- (A) संचार (B) जनसंचार (C) दूर संचार(D) जल संचार    उत्तर - जनसंचार ।   4. जनसंचार माध्यमों का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है- (A) पक्षियों पर(B) पशुओं पर (C) सभी प्राणियों पर(D) लोगों पर।  उत्तर- लोगों पर।   5. सबसे बेहतर संचार करने की क्षमता और कुशलता है- (A) पक्षियों की (B) मनुष्य की (C) पशुओं की(D) इनमें से किसी की भी नहीं।   उत्तर- मनुष्य की।   6. संदेशों के आदान-प्रदान में लगने वाले समय और दूरी को पाटने के लिए ही मनुष्य ने खोज की थी— (A) संच...

Current Affairs

Weekly Current Affairs (साप्ताहिक विशेष प्रश्नावली) 14july2023….. 1.SBI कार्ड के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? अभिजीत चक्रवर्ती 2. वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एशियाई अंडर-20 पुरुष एथलीट' चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है? सेल्वा प्रभु तिरुमरन 3.एशिया ओलंपिक परिषद का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है? शेख तलाल फहद अहमद अल सबा 4. भारत ने जून 2024 तक किस देश से आलू आयात की अनुमति दी है? भूटान 5. किस शहर में राज्य वित्त सचिवों का 33वां सम्मेलन आयोजित किया गया? मुंबई 6. हाल ही में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की 40 किग्रा कैटेगरी में किसने गोल्ड मेडल जीता है? ज्योत्सना सबर 7. हाल ही में किसे लिथुआनिया में भारत के एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है? देवेश उत्तम 8. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने सौर मंडल के पिंडों को फिर से देखने के लिए यूक्लिड स्पेस टेलीस्कोप लॉन्च किया? यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी, 9. भारत सरकार ने दिल्ली स्थित किस एनजीओ का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया है? सद्भावना ट्रस्ट 10. किस देश ने अपने जीव-जंतु डेटाबेस में 664 पशु प्रजातियाँ और अपनी व...

English Speaking Practice

कृपया मुझे अगले चौक पर उतार देना। Please drop me at the next crossing. मैंने एड़ी चोटी का जोर लगाया । I strained every nerve. उसने मेरे मन की बात कही। He Spoke after my heart. चिंता करने से कुछ नहीं बनता। Worry doesn't mend matters. मैंने उसे भला बुरा कहा। I give him a bit of my mind हमने दिल खोल कर बात की। We had a heart to heart talk. क्या तुमने शर्म बेच खाई है? Are you dead to all sense of shame? दोनों भाइयों की आपस में नहीं बनती। There is no love lost between the two brothers. आप क्यों नखरे दिखाते हो? Why do you give yourself airs? वह क्रोध से लाल पीली हो गई। She was beside herself with rage. मैं अपने भाग्य से संतुष्ट हूं । I am contented with my lot. मैं यह बात उसके मुंह पर कह सकता हूं । I can say this to his face. मैं यह सुनकर हैरान रह गया। I was taken aback to hear this. उसने मुझे बहाने से टाल दिया I He put me off with an excuse. अधूरे काम मत छोड़ो। Don't do things by h...

Current Affairs 16july2023

Q 1. किस देश के लोग न्यायपालिका में कानूनों के बदलाव को लेकर अपने पीएम के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं ? Ans- इजराइल के लोग Q.2किस राज्य ने वनवासियों के लिए मो जंगल जामी (मेरा जंगल) योजना शुरू की ? Ans- ओडिशा Q.3.हाल ही में कहाँ मोबाइल दोस्त एप शुरू किया गया है ? Ans. जम्मू कश्मीर Q 4. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक कौन बनीं हैं ? Ans. इरिना घोष Q 5. हाल ही में किसने 34वां अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड जीता है? Ans. भारत Q 6. हाल ही में ITC लिमिटेड ने किसे चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है? Ans. संजीव पुरी Q .7 हाल ही में किस देश की सैन्य परेड में प्रधानमंत्री मोदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ? Ans फ्रांस Q 8.. सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान ग्रैंड ग्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से किसे सम्मानित किया गया? Ans- पीएम नरेंद्र मोदी Q 9. हाल ही में भारत की पहली AI एंकर लिसा' का अनावरण कहाँ किया गया है Ans. ओडिशा Q 10. कौन सी कंपनी रिश्वत-विरोधी प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली PSU बन गई? Ans- ONGC Q11. भारत...

Market forces and it's types

Q. Unemployment has risen despite the fact that opportunities of employment have risen during the 5 years plans. Unemployment is a complex issue influenced by various factors, including economic policies, social dynamics,technological advancements. While ample opportunities were provided to the people in five years plans. Yet there were many reasons for people not being employed. 1. people were unaware of the opportunities because of the lack of information at that time. 2.The increase in diseases due to an unhygienic environment was also a major factor for the unemployed . 3.Increasing population gradually exceeds the available opportunities. 4.Lack of knowledge or low education was a major factor in get less opportunities of employment. 5.Inadequate economic growth couldn't keep up with the demands for employment. IL Analysis & Evaluation Q. Do you find the concept of market forces in contradiction with the concept of comprehensive planning in India? Write your opini...

English Practice important sentences

(sentences of everyday use) आजकल मेरा हाथ तंग है। I am hard up these days. आज का काम कल पर मत छोड़ो।Do not put off till tomorrow what you can do today. उसे कम दिखाई देता है।He is short of sight. उसे कम सुनाई देता है। He is hard of hearing. मुझे वह एक आँख नही भाता। He is an eyesore to me. मुझे घर की याद सताती है। I feel home-sick उसने मेरी नाक में दम कर रखा है। He has made my life a hell. मैं उसकी चालाकी समझ गया। I saw through his trick. उठो और पुरुषार्थ करो। Be up and doing. वह फूट-फूट कर रोने लगी। She started weeping bitterly. आजकल इस बात की चर्चा है। It is the talk of the town at present. उसकी नाक बह रही है। His nose is blowing. वह कुछ दिनों का मेहमान है। His days are numbered. मेरा उससे क्या मुकाबला। I am no match for him. मैं शिमला में अपने मित्र के ठहरूंगा। I shall put up with my friend in shimla. उसने बुढ़ापे के लिए कुछ रुपया बचाकर रखा है। He has laid by a sum of money for old age. गाली गलौच से वे हाथापाई पर उतर आए| From hot words they came to blows. मैं इस बकव...

Important English Learning Practice for English

कुछ बोलो। Say something. मुझे 5:00 बजे जगा देना। Wake me up at 5 o'clock. मुझे जाने दो। Let me go. बैठे रहिए। Keep sitting. यह थोड़ा महंगा है। It is a bit costly or expensive. धैर्य रखें। Have patience. इसका हल ढूंढो । Find the solution of it. भाड़ में जाओ । Get lost or Go to the hell. तुम तो बड़े झूठे निकले । You turned out to be so liar. तुम तो बड़े चालू निकले। You turned out to be so clever. बकवास बंद करें। Cut the crap. देर मत लगाना । Don't get late or Don't take long. अब मना मत करो । Don't deny now. मोटे मत हो जाना । Don't get fat. उसके बाद भी । Even after that. वहां जल्दी पहुंच जाओ। Get there early. ...